Success Story Of Steve Jobs
स्टीव जॉब्स की सफलता की कहानी
हेलो नमस्ते
आज हम आपको APPLE कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स के बारे में बतायंगे | स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था | स्टीव जॉब्स की माँ जब कॉलेज में पड़ती थी तभी उन्होंने स्टीव को जनम दिया था फिर स्टीव की असली माँ ने उसे किसी और को दे दिया | स्टीव की देखवाल उनके सौतेले माँ बाप ने की थी | उनका नाम पॉल जॉब्स और क्लॅरा जॉब ( CLARA JOBS ) था | स्टीव के सौतेले माँ बाप बोहत ज्यादा अमीर नहीं थे | स्टीव जब छोटे थे तो वो मोंटा लोमा स्कूल में पड़ते थे | चलिए हम आपको स्टीव और भी रोचक बातें बताते है। ....... Success Story Of Steve Jobs | स्टीव जॉब्स की सफलता की कहानी। .........
Success Story Of Steve Jobs
Success Story Of Steve Jobs
स्टीव जब कॉलेज में पड़ते थे तो उन्होंने पैसो की कमी के कारन कॉलेज को छोड़ दिया था |
स्टीव जॉब का एक दोस्त था जिसे स्टीव की तरह ही कंप्यूटर में दिलचस्पी थी इसलिए दोनों ने अपने काम की
शुरुआत साथ में की थी |
स्टीव जॉब्स जब 21 साल के थे तो उन्होंने अपने दोस्त WOZNIAK के साथ मिल के 1976 में एप्पल कंपनी की
शुरुआत की |
एप्पल कंपनी धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ने लगी और लेकिन टाइम के साथ स्टीव ने ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च किया जो
मार्किट में फेल हो गए |
इसके दौरान एक मीटिंग में स्टीव को कंपनी से निकलने का फैसला किया गया जो की स्टीव की ज़िन्दगी का
बोहत बुरा पल था जिस कंपनी के लिए स्टीव ने इतनी मेहनत की थी उसी कंपनी से स्टीव को बहार निकल दिया गया
Success Story Of Steve Jobs
Success Story Of Steve Jobs
लेकिन कोई किसी को काम से निकल सकता है लेकिन उसके गुण नहीं ले सकतास्टीव के जाने के बाद एप्पल कंपनी धीरे धीरे ख़तम होने लगी
फिर स्टीव ने वहा से जाने के बाद अपनी कम्पनी खोलने के बारे में सोचे
कुछ साल बाद स्टीव ने दो कम्पनिया NEXT और pixar कंपनी की शुरुआत की जो की बोहत सफल रही |
फिर एप्पल ने स्टीव की कपनी pixar को खरीदने का निर्णय लिया जिस से स्टीव की दुबारा एप्पल में वापसी
एप्पल के ceo के रूप में हुई |
स्टीव ने 2007 में एप्पल का iphone लांच किया जो की लगभग हर इंसान की पसंद बन गयी |
स्टीव को कैंसर होने के कारन उन्होंने 2011 में एप्पल कम्पनी को छोड़ दिया और उसके बाद एप्पल के नए
ceo टीम कुक ( TIM COOK ) बने
5 अक्टूबर 2011 को 56 साल की उम्र में स्टीव की कैंसर के कारन मौत हो गयी |
0 Comments